बब्बर शेर की जूठन से चिड़ियाघर में खिलेंगे फूल
बब्बर शेर की जूठन से चिड़ियाघर में खिलेंगे फूल शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बब्बर शेर दहाड़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होंगे। उनके जूठन से न केवल चिड़ियाघर में हरियाली आएगी, बल्कि रंग-बिरंगे फूल भी खिलेंगे। कचरे का समुचित निस्तारण भी हो जाएगा। यह सब कुछ मुमकिन होने …