बब्बर शेर की जूठन से चिड़ियाघर में खिलेंगे फूल

बब्बर शेर की जूठन से चिड़ियाघर में खिलेंगे फूल


शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बब्बर शेर दहाड़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होंगे। उनके जूठन से न केवल चिड़ियाघर में हरियाली आएगी, बल्कि रंग-बिरंगे फूल भी खिलेंगे। कचरे का समुचित निस्तारण भी हो जाएगा। यह सब कुछ मुमकिन होने जा रहा है, अत्याधुनिक आर्गेनिक वेस्ट डिकम्पोजर एवं एग्रीकल्चर वेस्ट डिकम्पोजर से।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिड़ियाघर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण की इकोफ्रेंडली योजना बनाई गई है। इसके लिए 1.45 करोड़ रुपये की लागत से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। ताकि मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों के बाड़ों से निकलने वाले कचरे का उचित निस्तारण करते हुए प्राणी उद्यान परिसर में ही उन्हें खाद में तब्दील कर लिया जाए।


बिजली से चलने वाली 45 लाख रुपये की ‘गार्डेन एंड हार्टीकल्चर बेस्ट शीडर मशीन लगाई जाएगी। 350 से 500 प्रति किलोग्राम की क्षमता वाली इस 350 किलोग्राम वजनी मशीन से कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी। इसके अलावा 1000 से 1100 क्षमता की आर्गेनिक बेस्ड कम्पोजिटिंग ऑटोमेटिक मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।


इस मशीन की मदद से बब्बर शेर, तेंदुआ समेत अन्य मांसाहारी वन्यजीव के बाड़े से निकलने वाले खाद्य पदार्थ के कचरे को खाद बनाया जाएगा। बिजली से चलने वाली इन मशीनों को एक प्लेटफार्म पर इंस्टॉल किया जाएगा। इनसे बनने वाली खाद प्राणि उद्यान में 2.25 हेक्टेयर में स्थापित किए जा रही हरित पट्टी में फूलों और पौधों में इस्तेमाल की जाएगी।


उच्च अधिकारियों को भेजा गया है प्रस्ताव


कानपुर प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह कहते हैं कि लखनऊ और कानपुर प्राणि उद्यान में भी कचरा निस्तारण का ऐसा वैज्ञानिक प्लांट उपलब्ध नहीं है। कानपुर में पारम्परिक विधि से निस्तारण करते हैं। गोरखपुर चिड़ियाघर में लगने वाले इस प्लांट के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है।


इन मशीनों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काले हिरण के बाड़े के पीछे प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। जल्द ही दोनों मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। इनसे प्राणी उद्यान के निकलने वाले कचरे के उचित निष्पादन में मदद मिलेगी।


- इंजी. डीबी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्राणी उद्यान