गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज में सेना के जवान के घर लाखों की चोरी
गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर तीन में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के घर में गुरुवार की रात में लाखों की चोरी हो गई। चारदीवारी फांद कर घर में घुसा चोर नकदी और गहने समेट ले गया। जिस वक्त चोरी हुई घर में लोग सोते रहे किसी को भनक नही लगी। सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गई है। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी पर पहुंची शाहपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
जंगल सालिकराम के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर तीन में सुनील कुमार यादव का मकान है। उनके भाई और माता-पिता यहां रहते हैं। पिछले महीने उत्तराखंउ के (रानीखेत) से लेंस नायक पद से रिटायर्ड होकर फौजी भी परिवार के साथ यहां रह रहे है। सीसीटीवी कैमरे में भोर में तीन बजे गेट की चारदीवारी फांद कर चोर जाते दिख रहा है।
चोर करीब एक घंटे तक घर में रहा। घर के लोग सोते रहे किसी को भनक नहीं लगी फौजी उनके दो भाई व मां अपने अपने कमरों में सोए रहे थे चोर ने स्टोर में रखे गोदरेज की आलमारी तोड़कर 57 हजार रुपये नगदी व लाखों रुपये के गहने झोले में रखकर गेट की बाउंड्री से कूदा तो पडो़सी ने देख कर शोर मचाया पर जब तक लोग बाहर आते वह फरार हो गया। फौजी के भाई सुधीर यादव ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दी है।