स्पेशल वार्ड बना आईसोलेशन, डॉक्टर और कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

स्पेशल वार्ड बना आईसोलेशन, डॉक्टर और कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग


कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो गया है। शुक्रवार को स्पेशल वार्ड को भी आईसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया। यह 18 बेड का है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या 23 हो गई है। 


गोरखपुर जिला अस्पताल में कैंसर रोग वार्ड को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें पांच बेड हैं। जिनमें से तीन में वेंटिलेटर लगे हैं। शासन ने बेडों की संख्या को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। 


शुक्रवार को एसआईसी डॉ. एके सिंह, सर्जन डॉ. एके श्रीवास्तव और फिजीशियन डॉ. राजेश कुमार ने अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान आईसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिंग दी गई। सभी को पर्सनल प्रोटेक्शन किट को पहनने का तरीका सिखाया गया। उन्हें संदिग्ध मरीज और संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।