वन संरक्षक ने चिडि़याघर का लिया जायजा, 30 अप्रैल तक काम पूरा करने का निर्देश

वन संरक्षक ने चिडि़याघर का लिया जायजा, 30 अप्रैल तक काम पूरा करने का निर्देश 


शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर का निरीक्षण करने आए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील कुमार पाण्डेय निर्माण कार्यो की धीमी गति पर काफी आक्रोशित हुए। राजकीय निर्माण निगम के एजीएम एससी राय और एपीएम डीबी सिंह और ठेकेदारों को फटकार लगाई। कहा कि हर हाल में 30 अप्रैल तक काम पूर्ण करें। वे इसलिए भी नाराज थे क्योंकि 29 जनवरी को अपने निरीक्षण के दौरान जिन कार्यो के लिए उन्होंने निर्देश दिए थे, उनमें कई पूर्ण नहीं थे। कहा कि निर्माण की धीमी रफ्तार को लेकर प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम को पत्र लिखेंगे। 


सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि वे अब तक 12 बार निरीक्षण कर चुके हैं। 29 जनवरी को भी निरीक्षण कर हिदायतें दी थी लेकिन उसके अनुरूप जिस तेजी से काम होना था, नहीं हुआ। कई बाड़ों में पिछले निरीक्षण के दौरान बताए गए काम न होने से चिंता उत्पन्न होती है। उन्होंने प्राणी उद्यान के निदेशक एन के जानू और राजकीय निर्माण निगम के एजीएम एससी राय और एपीएम डीबी सिंह से कहा कि त्वरित कार्रवाई कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के इस प्रोजेक्ट को समय से पूरा करें। 


ताकि पूर्वांचल के लोगों के लिए निर्मित किए जा रहे अत्यंत एवं अत्याधुनिक प्राणी उद्यान में प्राणियों के लाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक 12 बार निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन मजदूर नहीं दिख रहे। एपीएम ने बताया कि होली पर घर गए श्रमिक अभी नहीं लौटे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल वर्क पूर्ण होने के बाद केंद्रीय प्राणी उद्यान से संचालन के लिए अनुमति की प्रक्रिया शुरू कराई जाएंगी। अनुमति मिलने के बाद भी यहां काफी काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण की धीमी रफ्तार को लेकर प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम को पत्र लिखेंगे। सिविल वर्क पूर्ण न होने के कारण वन्य जीव को लाने और पौधारोपण का काम भी प्रभावित हो गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक वन संरक्षक संजय मल्ल, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील राव समेत अन्य उपस्थित रहे।